About Divyaangoday
दिव्यांगोदय एक त्रैमासिक पत्रिका है जो डिजिटल माध्यम से पाठको तक पहुंचेगी। दिव्यांगोदय के माध्यम से दिव्यांग विमर्श को आगे रखा जाएगा जिससे दिव्यांग जनों के सरोकारों को आगे बढ़ाएं जाने का गिलहरी प्रयास किया जाएगा।
इस पत्रिका के माध्यम से दिव्यांग जनों के जीवन को प्रभावित करने वाले समस्त पहलुओं को जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पोषण आहार, विवाह और पेंशन योजना जैसे समस्त पहलुओं को सम्मिलित किया जाएगा।
दिव्यांगोदय पत्रिका के प्रधान संपादक हरिनारायण तनहा हैं और इसमे दिव्यांग विमर्श पर सभी दिव्यांग लेखकों से लेख, निबंध, कविता, कहानी आदि रचनाएं आमंत्रित की जाती है जो इस पटल के साथ साथ पत्रिका के त्रैमासिक डिजिटल संस्करण में भी सामिल किए जाएंगे। विशेष ध्यान रखें कि यह पत्रिका रचनाओं के प्रकाशन के उपरांत किसी भी प्रकार का कोई शुल्क भुगतान नहीं करेगी और रचनाएं पुर्ण रुप से निःशुल्क प्रकाशित कि जाएंगी और रचनाओं के चुनाव का पुरा अधिका दिव्यांगोदय पत्रिका के संपादक मण्डल का होगा।
रचनाएं भेजिए इस ईमेल पते पर
sahityamath98@gmail.com
आप यहा दिव्यांगोदय पत्रिका से जुड़ सकते हैं
X - https://x.com/divyaangoday?t=TbE730sf_R19vUElo_wt0w&s=09
Facebook - https://www.facebook.com/share/17dLFQa852/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें